दोस्तों आज हम आपको बताएंगे की आप पिक्सेल का म्यूजिक कंट्रोलर कैसे बना सकते है। 

दोस्तों म्यूजिक कंट्रोलर बनाने के लिए आपको एक Atmega 8 IC या Arduino चाहिए होगा 

दोस्तों साउंड को इनपुट लेने के लिए आपको Mic सेंसर की जरूरत होगी जिससे की एनालॉग आउटपुट निकलता हो। 

कंट्रोलर और सेंसर का कनेक्शन नीचे दिए गए इमेज के जैसे केना अगर आप IC  में कनेक्शन कर  रहे है तो arduino और IC के पिन को चेक कर के कनेक्शन करे 

कनेक्शन करने के बाद आपको ARDUINO सॉफ्टवेयर ओपन करना है और नीचे दिए गए कोड को अपलोड कर देना है।  

अगर आप IC यूज़ कर रहे तो हेक्स फाइल को अपलोड कर  दीजिये 

[wpdm_package id=3312 template=”link-template-default.php”]

अपलोड करने के बाद आपको पिक्सेल को कंट्रोलर से कनेक्ट कर देना है 

पिक्सेल को ार्डुइनो की डिजिटल पिन 9 से कनेक्ट करना है 

अगर आप IC यूज़ कर  रहे है तो 15 पिन से कनेक्ट करना है